
गुमशुदा महिला को थाना सेलाकुई पुलिस ने किया दिल्ली के रोहिणी से बरामद
बीते 21.5.2025 को विजेंद्र साहनी निवासी राजावाला, सेलाकुई ने थाना सेलाकुई पर सूचना दी की उनकी पुत्री राधा उम्र 18 वर्ष दिनांक 21.05.2025 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है सूचना के आधार पर थाना सेलाकुई पर गुमशुदगी क्रमांक 13/ 2025 धारा मानव गुमशुदगी (महिला) गुमशुदा राधा उम्र 18 वर्ष पंजीकृत की गई तथा गुमशुदा की तलाश एवं सकुशल बरामद की हेतु थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.05.2025 को ठोस पतारसी सुरागरसी करते हुए दिल्ली के सेक्टर 07 रोहिणी से गुमशुदा राधा को सकुशल बरामद कर माता पिता को सुपुर्द किया गया। गुमशुदा के सकुशल वापस मिलने पर परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।