
2 से 5 जून तक होगा अभिनीत Start महोत्सव का रंगारंग आयोजन
सुभाष पिमोली थराली।
राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं सांस्कृतिक समिति ” बधाणी संस्था “थराली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चार दिवसीय 18 वा अभिनित बधाणी महोत्सव का आयोजन 2 जून से 5 जून तक कुलसारी बगड़ में आयोजित किया जाएगा, मेला समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र देवराडी ने बताया विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 2 से 5 जून तक पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास एवं संस्कृतिक समिति “बधाणी सस्था” थराली के द्वारा कुलसारी मैदान में 18 वा अभिजीत बधाणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा ओर मांगल गीतों एवं ढ़ोल दमाऊ के वादकों की थाप के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी महोत्सव में स्थानीय कृषकों एवं कस्तकारों व विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे महोत्सव में लोक गायक दर्शन फर्शवाण, विवेक नौटियाल, भागचंद सावन, मायक पुरोहित के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक जन चेतना के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे वहीं स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे सफल कृषकों एवं समाजसेवियो को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशाल पर्यावरण जागरण रैली के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संरक्षक पूर्व प्रमुख राकेश जोशी,सचिव कैलाश देवराडी, अनिल देवराडी, ग्राम प्रधान कुलसारी मनीष सती द्वारा बैठकों का दौर जारी है।