
सरेराह गुंडई दिखाने वालों को दून पुलिस लाई घुटनों पर,ऋषिकेश क्षेत्र में 02 व्यक्तियों के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
*वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये थे निर्देश*
*पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए 05 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार*
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें स्कूटी तथा बाइक पर सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही थी, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त वीडियो का ऋषिकेश श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत भट्टोवाला का होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई तथा घटना स्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित किया गया तथा आज दिनांक: 23-05-25 को मुखबिर की सूचना घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में पीडित हरीश रावत द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- राघव दिवाकर पुत्र मुनेश दिवाकर निवासी मकान नंबर 566 आवास विकास कॉलोनी निकट रिलायंस टावर आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष।
2- अंकुश कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी गली नंबर 5 स्टेडियम आवास विकास निकट एलआईसी ऑफिस के सामने आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 21 वर्ष।
3- संदीप शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी साई पार्क आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 19 वर्ष।
4- साहिल रजा पुत्र मुशाहिद राजा निवासी साई पार्क आवास विकास कॉलोनी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 21 वर्ष।
5- हरीश थापा उर्फ हैरी पुत्र पदम सिंह थापा निवासी गुलरानी रुषा फार्म श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, उम्र 23 वर्ष
[23/05, 22:12] uttam singh mandrwal: योग महोत्सव जीवन का महोत्सव:- प्रो0 महाबीर सिंह रावत
ऋषिकेश : पं.ल.मो.शर्मा परिसर ऋषिकेश योग विज्ञान विभाग के छात्र/छात्राओ को परीक्षा की पूर्णता के अवसर पर गढ़वाल मंडल विकास निगम उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 01 मार्च से 07 मार्च 2025 तक आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो. महाबीर सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर परिसर निदेशक ने कहा कि योग महोत्सव केवल शैक्षणिक महोत्सव न होकर जीवन एवं आध्यात्म का महोत्सव है। जिसमें प्रतिभागी व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीयता के साथ सम्पूर्ण विश्व के प्रति अपनी नैसर्गिक जिम्मेदारियों को वशीभूत कर उसे जीवन में उतारने में सफल होता है। प्रो. रावत ने सभी प्रतिभागियों को समर्पित भाव से योग महोत्सव में प्रतिभाग करने पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि योग जीवन के प्रत्येक पहलु को स्पर्श करते हुये उसमें उत्तरोत्तर निखार लाने में सहायक है। अतः इस उत्सव को मनाया जाना स्वाभाविक है। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष नेे कहा कि यह योग महोत्सव भारतीय सांस्कृतिक वैश्विक चेेतना का सम्पूर्ण संगम है जिसमें भारतीय विरासत – एकता, प्रेम, एवं शांति जनकल्याण की भावना एक सूत्र में बंधती है। इसीलिये पूरा विश्व योग महोत्सव को मनाने ऋषिकेश आते हैं। इस अवसर पर योग योग प्राध्यापिकायें डा. चंद्रेवरी नेगी, डा. वीना रयाल, डा. हिमानी नौटियाल के साथ योग के समस्त छात्र /छात्राएँ मौजूद रहे |