
भवाली के ‘डबल मयंक’ ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम मीम्स से हंसी, और सामाजिक मुद्दों पर साफ़ आवाज़।
भवाली (जनपद नैनीताल)–
कहते हैं, अगर जज़्बा हो तो मोबाइल कैमरा भी आंदोलन का हथियार बन सकता है। भवाली के दो प्रतिभाशाली किशोर, मयंक बिष्ट और मयंक जोशी, ने यही कर दिखाया है। अपनी रचनात्मकता, हास्यबोध और जागरूकता से लैस यह जोड़ी सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इंस्टाग्राम पर इनके पेज ने हाल ही में 10,000 फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है, और वह भी बिना किसी बाहरी प्रचार के – सिर्फ अपने मीम्स, हास्य वीडियो और स्थानीय समस्याओं को उठाने वाली पोस्ट के दम पर।
ये दोनों मयंक अपने वीडियो और रील्स के ज़रिए लोगों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। उनका कंटेंट अक्सर पहाड़ी जीवन, सामाजिक ताना-बाना, युवाओं की परेशानियाँ और सरकारी व्यवस्थाओं पर हास्य के ज़रिए कटाक्ष करता है।
मयंक बिष्ट, 17 वर्षीय छात्र, वर्तमान में जी.बी. पंत इंटर कॉलेज, भवाली में 12वीं में अध्ययनरत हैं। वे एनसीसी कैडेट भी हैं और उन्हें क्रिकेट से गहरा लगाव है। मयंक क्षेत्र में खेल मैदान की कमी को लेकर कई बार सोशल मीडिया और स्थानीय मंचों पर स्पष्ट और दमदार आवाज़ उठा चुके हैं। उनके वीडियो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बदलाव की ओर कदम हैं।
मयंक जोशी, इस डिजिटल मुहिम में उनके सहयोगी हैं, जो तकनीक, संपादन और कॉमिक टाइमिंग में माहिर हैं। वे मीम संस्कृति के ज़रिए पहाड़ी हास्य को नए दौर की भाषा में ढाल रहे हैं, जिससे युवाओं में भी जुड़ाव पैदा हो रहा है।
उत्तराखंड युवा एकता मंच ने इन युवाओं को “युवा प्रेरणा सम्मान” के लिए नामित करने की घोषणा की है।