✍️ मनमोहन भट्ट,यमुनोत्री/उत्तरकाशी।
आंध्रप्रदेश से चारधाम यात्रा पर यमुनोत्री धाम आये श्रद्धालु आयुष चतुर्वेदी का बैंग मन्दिर परिसर मे कहीं खो गया था, जिसमे उनके 9500 की नकदी, ATM, फोन व अन्य सामान था। मन्दिर परिसर ड्यूटी में तैनात जवान कानि0 अरविन्द रमोला होमगार्ड गम्भीर,गोपी व प्रवीण द्वारा बैग को तलाश कर नकदी, फोन व अन्य सामान के साथ वापस किया गया, अपना खोया सामान वापस पाकर श्रद्धालु द्वारा मुस्कुराते हुये मित्र पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।