
नरेश पांडे निर्विरोध अध्यक्ष घोषित, शेष पदों के लिए 25 मई को होगा मतदान
देवभूमि व्यापार मंडल भवाली के आगामी चुनाव में अध्यक्ष पद पर नरेश पांडे को निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की गई है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि तक उनके विरुद्ध कोई अन्य नामांकन प्राप्त नहीं हुआ, जिस कारण उन्हें सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया।
इस अवसर पर नगर में व्यापारी वर्ग और समर्थकों द्वारा भव्य विजय रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों व्यापारियों, युवाओं और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा के साथ रैली ने नगर में उत्सव का माहौल बना दिया। उपस्थित जनसमूह ने नारेबाज़ी कर नरेश पांडे के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया।
नरेश पांडे इससे पूर्व भी व्यापार मंडल का सफल नेतृत्व कर चुके हैं और उन्हें एक ईमानदार, संघर्षशील एवं व्यापारी हितैषी नेता के रूप में जाना जाता है। हाल ही में कराए गए एक निजी सर्वेक्षण में 90% व्यापारियों ने उनके पक्ष में समर्थन जताया था। चुनाव कार्यक्रम पूर्ववत जारी
व्यापार मंडल के महामंत्री, उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पदों के लिए मतदान अब भी शेष है। इन पदों पर एक से अधिक प्रत्याशी होने के कारण मतदान की प्रक्रिया आवश्यक है। चुनाव समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 25 मई को संपन्न होगा।
नरेश पांडे ने प्रेस को दिए अपने वक्तव्य में कहा:
व्यापारियों का यह विश्वास मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है। मैं अपने अनुभव और निष्ठा के साथ भवाली के व्यापारिक हितों के लिए लगातार कार्य करता रहूंगा।
चुनाव समिति द्वारा चुनाव की समस्त प्रक्रिया पारदर्शिता, निष्पक्षता और नियमानुसार संचालित की जा रही है।