✍️ मनमोहन भट्ट उत्तरकाशी।
स्वर्गीय लाखीराम सिहं सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा में शौक्षिक सत्र 2025-26के लिये अभिभावक अध्यापक एसोसिएशन का चुनाव पूर्व अध्यक्ष यशपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में निर्विरोध संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर कीर्ति निधि सजवाण तीसरी बार निर्विरोध निर्वाचित हुए। और एस एमसीसीअध्यक्ष पद पर तीरथ राम भट्ट निर्वाचित हुये।