
हिमालय कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नवप्रवेशित छात्रों ने ली समर्पण और सेवा की शपथ
डोईवाला(अंकित तिवारी):
स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के सभागार में हिमालय कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा नवप्रवेशित बीएससी नर्सिंग छात्रों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन छात्रों के जीवन में एक नई शुरुआत और सेवा के प्रति समर्पण की आधिकारिक घोषणा का प्रतीक बना।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिस रीना हाबिल सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. काशीनाथ जेना तथा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अंजना विलियम्स द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद नर्सिंग विभाग के प्रमुख के नेतृत्व में छात्रों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल शपथ ग्रहण की, जिसमें उन्होंने मानवता की सेवा, रोगियों की देखभाल तथा निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
शपथ ग्रहण के साथ-साथ कार्यक्रम में छात्रों की रचनात्मकता और बौद्धिक प्रतिभा को मंच देने हेतु मॉडल निर्माण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत कर ज्ञान और नवाचार का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि मिस रीना हाबिल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज आप सबने सिर्फ एक वर्दी नहीं पहनी है, बल्कि एक मिशन को अपनाया है — वह मिशन जो जीवन के सबसे कठिन क्षणों में भी दूसरों के लिए आशा की किरण बनकर खड़ा रहता है,”।
प्राचार्य डॉ. अंजना विलियम्स ने अपने संबोधन में कहा,
“नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, यह सेवा का धर्म है। आज से आप सब जीवन की उस राह पर चल पड़े हैं जहाँ आपकी मुस्कान, सहानुभूति और ज्ञान किसी के जीवन का संबल बन सकता है।”
कुलपति डॉ. काशीनाथ जेना ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक और तकनीकी युग में भी नर्सिंग जैसे पेशे में मानवता की सजीव उपस्थिति आवश्यक है। उन्होंने कॉलेज ऑफ नर्सिंग की शैक्षणिक गुणवत्ता और नैतिक मूल्यों को सराहा।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को न केवल नर्सिंग पेशे के तकनीकी पहलुओं से जोड़ना था, बल्कि उनमें सेवा, करुणा और प्रतिबद्धता जैसे मानवीय मूल्यों को भी विकसित करना था। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने नर्सिंग को एक मिशन बताते हुए इसे जीवन के लिए जीवन समर्पण की भावना के साथ जोड़ने की प्रेरणा दी।
कॉलेज प्रशासन ने इस अवसर पर सभी नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समारोह उनके जीवन की एक नई शुरुआत है, जो उन्हें कुशल, संवेदनशील और समर्पित स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बनने की दिशा में प्रेरित करेगा।