
सत प्रतिशत रहा केंद्रीय विद्यालय एस एस बी ग्वालदम का परीक्षा परिणाम।
सुभाष पिमोली थराली।
केंद्रीय विद्यालय एस एस बी ग्वालदम का 12वीं तथा दसवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय घिड़ियाल ने बताया कक्षा 12वीं मे प्रज्ञा किरोला ने 96.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं आदित्य प्रताप ने 94% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया अभिनव गुसाई ने 92.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रज्ञा किरोला के पिता गोविंद सिंह तथा माता लता बिष्ट दोनों शिक्षक हैं उनका उद्देश्य सिविल सेवा मे जाना है वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को देती हैं आदित्य प्रताप के पिता भूपेंद्र रावत तथा माता सुमन रावत दोनों अध्यापक है वह कंप्यूटर साइंसमे इंजीनियर बनना चाहते हैं, कक्षा 10 में दिव्या रावत ने 98.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वेदांत बिष्ट ने 97.8 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान सुशीला ने 93.4 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है दिव्या रावत के पिता सुरेंद्र रावत तथा माता गीता रावत दोनों शिक्षक हैं दिव्या का उद्देश्य इंजीनियर बनना है वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनो को देती है वहीं वेदांत बिष्ट के पिता मोहन सिंह बिष्ट चालक हैं तथा माता आशा ग्रहणी है वे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं । वही अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी का इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 93.10% रहा और दसवीं का 97.22%रहा विद्यालय के प्रधानाचार्य एन बी देवराडी ने बताया मुकुल कुलश्रेष्ठ पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने 91. 04% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया कुमारी मणिकर्णिका पुत्री संतोष रावत ने 88.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान कुमारी खुशबू पुत्री हरिश्चंद्र ने 86. 8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया हाई स्कूल में पियूष रावत पुत्र संतोष रावत ने 87.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया आदित्य सिंह पुत्र भुपाल सिंह ने 84.20% अंक प्राप्त कर द्वितीय, स्थान दर्शन कुमार पुत्र कमल राम ने 77.60% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया दसवीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर प्रधानाचार्य एन बी देवराडी ने सभी छात्र-छात्राओं अध्यापकों तथा अभिभावकों को अच्छा परीक्षा परिणाम देने पर शुभकामनाएं दी।