
भवाली व्यापार मंडल चुनाव को लेकर बनी सहमति, नरेश पांडे बने अध्यक्ष — पूरी कार्यकारिणी घोषित, जल्द होंगे चुनाव।
भवाली में बीते कुछ समय से व्यापार मंडल चुनाव को लेकर चल रहे गतिरोध के बाद अब संगठनात्मक एकता की ओर सकारात्मक पहल होती दिख रही है। 10 मई को भवाली व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यापारी समुदाय के वरिष्ठजनों व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया।
देवभूमि व्यापार मंडल द्वारा श्री नरेश पांडे को भवाली व्यापार मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिनका पूर्व कार्यकाल भी व्यापारियों के बीच लोकप्रिय रहा है।
बैठक में अन्य पदों के लिए निम्नलिखित नामों की घोषणा की गई:
कानू सुयाल महामंत्री, रोहित अधिकारी उपाध्यक्ष, लोकेश जोशी कोषाध्यक्ष, संतोष तिवारी एवं राकेश रावत चुनाव प्रभारी, इसके साथ ही एडवोकेट कमलेश बिष्ट कानूनी सलाहकार बनाये गए। व्यापारी समुदाय ने एक स्वर में यह मांग रखी कि आने वाले दिनों में निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराया जाए, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत नई कार्यकारिणी का गठन हो सके इस पर सभी की सहमति बनी और चुनाव की तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
नरेश पांडे,ने कहा व्यापारियों का विश्वास मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। हम जल्द चुनाव कराएंगे और संगठन को सबके सहयोग से मज़बूती देंगे।
देवभूमि व्यापार मंडल द्वारा की गई इस पहल से भवाली के व्यापारिक माहौल में स्थिरता लौटने की उम्मीद है।