
भवाली में व्यापार मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति पर विवाद, व्यापारियों ने किया विरोध
पवन रावत नैनीताल
नैनीताल- भवाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद पर बिना चुनाव के नियुक्ति को लेकर स्थानीय व्यापारियों में नाराज़गी देखने को मिल रही है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता आया है, लेकिन इस बार 4-5 लोगों की बंद बैठक में अध्यक्ष घोषित कर देना पूरी तरह अनुचित और तानाशाही फैसला है।
व्यापारियों का आरोप है कि उनकी राय लिए बिना यह निर्णय लिया गया, जो न केवल लोकतंत्र के खिलाफ है, बल्कि व्यापारी वर्ग का अपमान भी है। सभी व्यापारी एकजुट होकर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की मांग कर रहे हैं।
वहीं वर्तमान अध्यक्ष नरेश पांडे ने भी इस फैसले का विरोध करते हुए कहा यह मनमानी है चुनाव होना चाहिए और जो व्यापारी समाज की सही आवाज़ है, उसे ही अध्यक्ष चुना जाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि नगरपालिका चुनाव हारे हुए लोग उनके ख़िलाफ़ षड्यंत्र रच रहे हैं यह रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।