
सहसपुर पुलिस द्वारा शंकरपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर मन्दिर मे की गयी चोरी का किया गया पर्दाफाश मय माल सहित मुलजिम गिरफ्तार,पति पत्नी ने मिलकर बनाई थी चोरी की योजना
दिनांक 04.04.2025 को थाना सहसपुर पर वादी बाबू बिष्ट द्वारा दी गयी लिखित तहरीर दी गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा श्री सिद्धेश्वर मन्दिर पर बने स्टोर का ताला तोडकर अन्दर रखे भंडारे का भोजन बनाने में प्रयोग भंडारे के बर्तन आदि सामान चोरी कर लिये गये है । तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 97/25 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात मे पंजीकृत कर तफ्तीश उ0नि0 जावेद हसन के सुपुर्द की गयी । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ll व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर व प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उच्चाधिकारीगणो के दिशा- निर्देशन मे टीम का गठन किया गया जिस पर तत्काल विवेचक उ0नि0 जावेद हसन मय टीम कर्मगणो के साथ मुकदमा उपरोक्त मे माल- मुल्जिम की तालाश मे सुरागरशी पतारशी शुरु कर थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे गये एवं मुखबीर मामूर किये गये । अभियुक्तो की तलाश मे सम्भांवित स्थानो पर तलाश जारी रखते जब टीम कर्मचारी गण धर्मावाला क्षेत्र पर पहुंचे तो मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध छोटा हाथी संख्या यूके07 CD 1003 को रोककर उसमें बैठे व्यक्तियों को उतरकर बारी बारी से सख्ती से पूछताछ की गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ अवस्थी उम्र 32 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम संजू कुमार उम्र 29 वर्ष तथा महिला ने अपने नाम आरती बताया । छोटा हाथी को चेक करने पर लोडर से मंदिर से चोरी किए गए बर्तन आदि व चोरी में प्रयुक्त कटर बरामद हुआ । सख्ती से पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने सिद्धेश्वर मन्दिर मे ताले तोडकर चोरी की थी जिसे आज हम बेचने के लिए ले जा रहे थे ।इस प्रकार अभियुक्तगणो के कब्जे से चोरी किया गया शतप्रतिशत माल बरामद हुआ, अभियुक्तों से चोरी का सामान बरामद होने पर हस्व कायदा हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्तो को समय से मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा।
*नाम पता अभियुक्त*
1- सौरभ अवस्थी पुत्र कृष्ण बिहारी अवस्थी निवासी ग्राम सिंधिया जिला खीरी उत्तर प्रदेश हाल पता निगम रोड थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 32 वर्ष
2- संजू कुमार दिवाकर पुत्र दुली चंद निवासी मझगांव जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष
3 . आरती कुशवाहा पत्नी सौरभ अवस्थी निवासी ग्राम सिंधिया जिला खीरी उत्तर प्रदेश हाल पता निगम रोड थाना सेलाकुई देहरादून उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1. 10 भिगोने एल्युमिनियम के
2. 2 टब एल्युमिनियम के
3. 1 परात एल्युमिनियम की
4. 2 बंटे पीतल के
5. 12 ढकक्न एल्युमिनियम के
6. 1 कोंचा लोहे का
7. 1 बाल्टी स्टील की
8. 6 चमचे स्टील के
9. 2 जग स्टील के
10. 2 कट्टे चावल के 30 – 30 किलो के
11. 1 व्यावसायिक गैस सिलिण्डर
12.1 कटर व घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी(लोडर)
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शंकर सिंह बिष्ट
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक विकास रावत
3. उप निरीक्षक जावेद हसन
4. कांस्टेबल 1105 नरेश पंत
5. कांस्टेबल 191 कुलदीप सिंह
6. कॉन्स्टेबल 282 पदम सिंह
7. महिला कांस्टेबल 579 बबली