
टिहरी गढ़वाल में एक और बेटी मौत की आगोश में समा गई है। पिछले 12 दिन से कांडिखाल टिहरी गढ़वाल से लापता #सिमरन का शव डाबरी के गघेरे में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैली है।
14 वर्ष की इस बेटी का शव सड़ी-गली हालत में मिला है। मृत्यु का कारण क्या है इसका जिम्मेदार कौन है? ये तो अभी कुछ कहा नहीं गया है।
12 दिन पूर्व परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद भी कारवाई क्यों नहीं की गयी? अगर प्रशासन और शासन के वरिष्ठ अधिकारी त्वरित संज्ञान लेते तो इस बच्ची की जिंदगी बच सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुष्कर्म की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।अब दुखदाई घटना हो जाने के बाद सरकार और प्रशासन अपराधी को तत्काल गिरफ्तार कर मौत की सजा दे।तथा उस बच्ची व परिजनों को तत्काल न्याय दे। आखिर प्रदेश में बढ़ते इन जघन्य अपराधों व अपराधियों के हौंसले बुलंद क्यों हैं?
भगवान इस बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करें और इसके परिजनों को गहरे दुख को सहन करने की शक्ति दें। ऊं शांति 🙏