जनपद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 643 वादों का किया गया निस्तारण, एक करोड़ 68 लाख 54 हजार 768 रुपए की की गई धन वसूली
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
आज 14 दिसंबर को जनपद के सभी न्यायालयों मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार श्रीनगर तथा लैंसडाउन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आज शनिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली से शाम 5:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार जनपद में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 643 वादों में से सभी 643 वादों का निस्तारण किया गया। बताया कि वादों के निस्तारण में एक करोड़ 68 लाख 54 हजार 768 रुपए की धन वसूली की गई बताया कि इसके साथ ही फ्री लिटिगेशन के 28 वाद 19 तारीख किए गए जिसमें 22 लाख 79 हजार 541 रुपए की धन वसूली की गई। बाइट: अकरम अली, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी




