
लैंसडाउन : जनपद पौड़ी गढ़वाल मे माफियाओ आतंतक़ बना हुआ है, मगर इन माफियाओ पर प्रशासन जरा कानूनी कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है!
मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन तहसीलका है, जहा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के स्थित गुमखाल – पाली के बीच *रीतिका भोजनालय* के दबंग गुंडा माफिया नें पिछले सात सालों से सरकारी हैंडपम्प पर मोटर लगा कर कई होटलों को कनेक्शन देकर पानी की अवैध रूप से सप्लाई कर रहा है, जिसके कारण दिन प्रतिदिन प्राकृतिक जल स्रोत सूखने के कगार पर है, मगर जिम्मेदार प्रशासन इस माफिया पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है,जिससे साफ साफ लगता है कि जिम्मेदार विभाग ओर प्रसाशन इस माफिया का गुलाम बना हुआ है!
वही हमने जब इस मामले मे जल सस्थान के अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही की बात की है, वही उपजिलाधिकारी लैंसडाउन द्वारा इस मामले मे हमारा फ़ोन नहीं उठाया.
अब देखना होगा कि इस मामले मे जिम्मेदार प्रसाशन इस माफिया पर क्या कार्यवाही करता है..