
अनुज नेगी
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा फायर सीजन के दृष्टिगत वनाग्नि की घटनाओं की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वनों में कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर या लापरवाही से आग लगने की घटनाएं सामने आती है जिस कारण वन संम्पदा की हानि होने के साथ-साथ वन्य जीवों को भी नुकसान होता है और मानव जीवन को भी संकट उत्पन्न हो जाता है। इसी के दृष्टिगत महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करने तथा वनों में आग लगाने वाले ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि यमकेश्वर के ग्राम विथ्याणी के आस-पास के जंगलों में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर थाना यमकेश्वर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर आग को बुझाया गया साथ ही वन में आग लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध थाना यमकेश्वर में वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक किशनदत्त शर्मा द्वारा की जा रही है।
वही पौड़ी पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि वनों में आग ना लगाएं यदि आपके आस-पास कोई व्यक्ति वनों में आग लगाता है या आगजनी करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को अवश्य दें।