
खुलासा : कोटद्वार लैंसडाउन तहसील में सरकारी भूमि पर जमकर हो रहा अवैध कब्जा, प्रशासन पर लगने लगे गंभीर आरोप,आखिर पूंजीपतियों पर क्यों मेहरबान प्रशासन
आज कोबरा न्यूज़ एक बड़ा खुलासा करने जा रहा है,जिससे आप भी समझ जाएंगे कि प्रशासन किस तरह से पूंजीपतियों और भूमाफिया का साथ देकर चांदी काट रहा है।
मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार तहसील का है,जहां पर प्रशासन द्वारा किस तरह से होटल स्वामियों ओर भूमाफियों को खुलेआम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करा कर अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
आपको बतादें राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के स्थित बादकोट में इन दिनों कोटद्वार के बड़े उद्योगपति का होटल का निर्माण कार्य चल रहा है,जिसमें होटल स्वामी ने खुलेआम सरकारी भूमि को काट कर कई मीटर सड़क काट डाली,जिससे साफ लगता है कि प्रशासन ने इसमें अपनी अहम भूमिका निभा कर उद्योग पति से सेटिंग गेटिंग कर ली है।
वही हमारे द्वारा जब इस मामले में कोटद्वार के उपजिलाधिकारी को कॉल किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया,
वही इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक विपिन नेगी ने कहा कि होटल स्वामी ने सिंगल विंडो के तहत शासन से सड़क के लिए अनुमित मांगी है,मगर अभी शासन द्वारा उन्हें अनुमति नहीं मिली है।
अब बड़ा सवाल है कि आखिर ये माफिया खुलेआम सरकारी भूमि को बिना अनुमति के कैसे काट रहे है।
अब आपको उत्तराखंड शासन के कारनामों से उजागर करते है,किस तरह से शासन उद्योग और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लिए सिंगल विंडो के नाम से अलग नियम बना कर सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करा कर चांदी काट रहा है। वही दूसरी ओर पहाड़ों में सरकारी भूमि पर अपना छोटा सा रोजगार करने वालों की विंडो को साफ करके अतिक्रमण मुक्त में वाहवाही लूट रहा है।