रिपोर्ट- भगवान सिंह, पौड़ी।
गढ़वाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेस तथा श्री शतचंडी जनकल्याण समिति की ओर से सूचना विभाग में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अनिमेष द्वारा पत्रकारों एवं आमजनों के आंखों की जांच की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने शिविर का लाभ लिया। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी डॉ मदन मोहन नौडियाल ने गढ़वाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल साइंसेस द्वारा पूर्व में भी कई निशुल्क कैंपों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जांच के बाद कई लाभार्थियों को चश्मे व दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर टीम में डॉ प्रियंका, कोमल, नीलम तथा सोनाली आदि की मौजूदगी रही।