
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ।
सुभाष पिमोली थराली।
विकासखण्ड सभागार थराली में मॉडल कलस्टर “आस्था स्वायत्त सहकारिता, कुलसारी पर एक दिवसीय “मॉडल कलस्टर” सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी एवं खण्ड विकास अधिकारी नितिन धानिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक खण्ड विकास अधिकारी नंदन गिरी गोस्वामी , ग्राम विकास अधिकारी विशंबर पंत , प्रकाश चन्द्र जोशी मौजूद रहे वही कार्यक्रम अध्यक्ष खंड विकास अधिकारी नितिन धनिया द्वारा समूह सदस्यों को लोकल उत्पादों का बाजारीकरण कर आय अर्जित करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। इस मोके पर मास्टर ट्रेनर विजय काला एवं विपिन मिश्रा द्वारा थराली विकासखंड के अंतर्गत गठित 8 सहकारिताओं को आगामी 5 वर्षों में मॉडल क्लस्टर ( माडल सहकारिता) बनाने हेतु रणनीति तैयार करने के गुर समूह सदस्यों को सिखाए गए। इस अवसर पर पंकज सिंह, अजय सती , लीड बैंक प्रतिनिधि हर्षपाल सिंह रावत एन आर एल एम से ब्लॉक मिशन मैनेजर गम्भीर नेगी , एरिया कोऑर्डिनेट पंकज पुरोहित, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल पुरोहित , सहायक लेखाकार आशीष मैखुरी , ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) से आजीविका समन्वयक विपिन मिश्रा , कृषि एवं पशु प्रसार मुकेश रावत , आस्था स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष पूजा रजवार , सहकारिता के समस्त बी डी ओ सदस्य व कार्यालय स्टॉफ, सभी सहकारिताओं के अध्यक्ष, समस्त कैडर (बैंक सखी, सी आर पी, सक्रिय महिला, पशुसखी, कृषि सखी, जेंडर सखी, डीजीपे सखी) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन मिश्रा द्वारा किया गया। मास्टर ट्रैनर के रूप में “डिस्ट्रिक्ट थिमैटिक एक्सपर्ट एन आर एल एम ” जनपद चमोली विजय प्रसाद काला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।