
बड़ा हादसा -सड़क पर पलटी बस ,दो बच्चों की मौके पर ही मौत 15 स्कूली बच्चे घायल
देहरादून- राजधानी देहरादून में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा जब शिमला बाईपास रोड पर माजरा से धर्मावाला जा रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं सूत्रों के अनुसार बस ड्राइवर नशे में था।
आपको बता दें कि शिमला बायपास रोड पर लगभग 1:30 के करीब सिंघनीवाला कालू खाला के पास माजरा से विकासनगर जा रही बस एक विक्रम को ओवरटेक करते हुए पलट गई जिसमें सवार स्कूल से छुट्टी होकर घर जा रहे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और बताया जा रहा है कि 15 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं हादसे के बाद चीख पुकार मच गई और बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला कुछ बच्चे बस के नीचे दब गए थे घटना की खबर सुनकर तुरंत पुलिस प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक भी मौके पर पहुंच गए घायल बच्चों को पुलिस ने तुरंत ग्राफिक एरा अस्पताल सेलाकुई में भर्ती कराया।
सूत्रों की अगर मानें तो हादसे का कारण ड्राइवर के द्वारा फूल नशे में गाड़ी चलाना बताया जा रहा है और बस में ओवरलोड सवारी भरकर तेज गति से चलते हुए विक्रम को ओवरटेक किया जाना बताया जा रहा है जिसमें कयीं घरों के चिराग बुझ गए हैं और कई बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। आखिर बसों के मालिक नशेड़ी ड्राइवरों के हाथ में बसों को देकर क्यों दूसरों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिन बच्चों की जान गई आखिर उनकी मौत का जिम्मेदार किसको समझा जाए वैसे तो पुलिस प्रशासन सिर्फ दुपहिया वाहनों को रोक कर उनकी चालानी कार्रवाई कर अपनी बहुत बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करता हुआ दिखाई देता है और आरटीओ विभाग से सचल दस्ते में कई गाड़ियां पेट्रोलिंग भी करती हैं बावजूद इसके मजाल है किसी की जो यूनियन में चल रही इन बसों को रोक कर कोई कार्यवाही कर सके।