
वाचस्पति रयाल-संवाददाता, नरेंद्रनगर-उत्तराखंड;
35 वर्षों से गणित प्रवक्ता का पद स्वीकृत न होने पर, ग्रामीण कर रहे हैं धरना प्रदर्शन,
टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर विकासखंड की पट्टी दोगी में स्थित अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज *पाव की देवी* में 35 वर्षों से जनता की प्रबल मांग के बावजूद, गणित प्रवक्ता का पद उत्तराखंड सरकार व शासन द्वारा स्वीकृत न किए जाने पर, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सरकार व उत्तराखंड शासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है,
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 1990 में खुले इस इंटर कॉलेज में, वर्तमान में 378 छात्र संख्या है, जिसमें 197 छात्र और 181 छात्राएं अध्यनरत हैं,
गणित विषय ना हो पाने के कारण, गणित पढ़ने के इच्छुक छात्र-छात्राएं गणित की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं,
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक को अनेकों बार पत्र जात प्रेषित किए गए, जाकर वार्ता भी कई बार की गई, आश्वासन मिले, किंतु सरकार व शासन ने जनता की इस मांग को 35 वर्षों बाद भी ठंडे बस्ते में रखा हुआ है,
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मजबूर होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ा है, ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो धरना प्रदर्शन ही शुरू हुआ है,
क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सरकार व शासन द्वारा इस मांग को हल नहीं किया गया तो वे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को गूलर में चक्का जाम करेंगे और आंदोलन के लिए किसी भी हद तक जाने को मजबूर होंगे।