
उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार को कुलसारी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होगा ।
सुभाष पिमोली थराली।
आज शुक्रवार को ब्लॉक सभागार थराली में उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 23 मार्च (रविवार) को कुलसारी में बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा, उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे इस अवसर पर राज्य तथा केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन होना हैं, जिसमें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित किया जाएगा और विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
डी. डी. ओ. चमोली के. के. पंत ने बताया कि इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्थानीय जनता को दी जाएगी तथा बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष थराली वीरेंद्र सिंह, नंदू बहुगुणा, रणजीत सिंह नेगी,मदन मिश्रा, सभासद दिवाकर नेगी, सभासद मोहन पंत, गंगा सिंह बिष्ट, यशपाल सिंह नेगी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, पृथ्वी सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह, संजय जोशी सहित अन्य लोग व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।