
इस्तीफे के बाद ऋषिकेश पहुंचे पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल। भावुक हुए कार्यकर्ता
ऋषिकेश : कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी विधानसभा ऋषिकेश पहुंचे प्रेमचन्द अग्रवाल से मिलकर कार्यकर्ता भावुक हो गए।
इस्तीफा देने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल सोमवार को ऋषिकेश स्थित अपनी विधानसभा में और अपने कैंप कार्यालय में पहुंचे |जहां पहले से ही सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान प्रेमचन्द अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से भेंट कर काफी देर तक चर्चा की साथ ही उन्हें क्षेत्र के विकास में सहयोग करने की अपील की और कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। जिससे बीते कई दिनों से राज्य भर में चल रहे अव्यवस्थित माहौल को शांत किया जाए। उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि राज्य के विकास में भागीदारी निभाए। राज्य भर में गतिरोध पैदा करने से राज्य का विकास बाधित हो रहा है।