
रिखणीखाल-
जानकारी मिली है कि आज 11-12 बजे के आसपास एक मैक्स वाहन सिलगाव तल्ला से आगे चिलाऊ सड़क मार्ग पर 20-30 मीटर नीचे खाई में गिर गया।यह इलाका बड़े बड़े पत्थर के चट्टानों वाला है।जिसमें चार लोग घायल हुए हैं। ये सभी उसी गाँव के नजदीक के हैं। इस वाहन का चालक सरत सिंह रावत निवासी चिलाऊ था।चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिखणीखाल ले जाया,जहां से उन सभी घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार रैफर किया गया है।रिखणीखाल अस्पताल जो रैफरल सेन्टर के नाम से भी जाना जाता है।
अब घायलों का उपचार बेस अस्पताल कोटद्वार में चल रहा है।वैसे घायलों की स्थिति चिन्ताजनक नहीं है।