09/03/25
मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से चिन्यालीसौड़ में दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
ग्रीन इण्डिया मिशन कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर टिहरी डेम द्धितीय द्वारा वन पंचायत सरपंचो को चिन्यालीसौड़ में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के संचालन से पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश दिया गया। नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बता दें कि चिन्यालीसौड़ के एक निजी होटल मे आयोजित कार्यक्रम में संवेदना समूह के कलाकारों द्वारा पर्यावरण से संबंधित नुक्कड नाटक गीत नृत्य आदि कार्यक्रमों की शानदार रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाअध्यक्ष मनोज कोहली ने कहा कि वन हमारी प्राकृतिक सम्पदा है इसकी सुरक्षा हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है लोग चंद स्वार्थ के लिए वनों में आग लगा देते हे जिसमे कई वन्य प्राणी नष्ट हो जाते ऐसे हम सबको स्वच्छ पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए विभाग द्वारा बांज के पेडो का रोपण करना चाहिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने वन पंचायत सरपंचो को अधिकार सम्पन्न बनाये जाने की मांग विभाग से की है।
वही प्रभागीय वनाधिकारी साक्षी रावत ने कहा कि वनों मे आग लगने के कारण प्राकृतिक सम्पदा समाप्त हो रही है उन्होने सख्त अंदाज में कहा जो व्याक्ति वनों मे आग लगाता हुआ पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ एफआर आई दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। साक्षी रावत ने कहा कि गांव मे चारा-पत्ति के लिए लोग आग लगा देते है जिस कारण वनो को नुकसान हो रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित प्रताप सिह विष्ट (संघर्ष),वन क्षेत्राधिकारी बलवीर सिह लोल्दीयाल, विजय सिह नेगी,रमेश प्रसाद डंगवाल,सहित वन पंचायत सरपंच एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




