
09/03/25
मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चिन्यालीसौड़ में दो दिवसीय फाइनेंस लिटरेसी एवं एल्युमिनी मिट आयोजित
खबर उत्तरकाशी से है जहां नगर पालिका चिन्यालीसौड के वार्ड 1 के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में पहली बार दो दिवसीय फाइनेंस लिटरेसी एवम एल्युमिनी मिट आयोजित हुई। पहले दिन छात्राओं को बैंक के अधिकारियों द्वारा घर का बजट तैयार करना ,आय से बचत करना और बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। दूसरे दिन विभिन्न बेचों की पूर्व छात्राओं ने अपनी सफलता के राज व अपनी स्कूल के यादें बच्चो के साथ शेयर की।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी जी एस नेगी ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया। पंजाब नेशनल बैंक व उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से आए अधिकारियों ने डिजिटल भुगतान के साथ साथ किस तरह अनावश्यक खर्चों में कटौती की जा सकती है। परिवार की कुल आय के अनुसार खर्च प्रबंधन कैसे किया जाए जिससे कुछ बचत भी हो सके। इसके साथ ही बैंक खाता खोलने, एटीएम कार्ड सहित विभिन्न सेवाओं की भी जानकारी दी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चिन्यालीसौड़ का दो दिवसीय फाइनेंसियल एवं एल्युमिनी मिट कार्यक्रम शनिवार देर शाम समाप्त हुआ। बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य बिरजा इंटरमीडिएट कॉलेज शंकर दत्त घिल्डियाल ने ऐ पी जे अब्दुल कलाम के गरीबी के सफर से मिसाइल मैंन बनने तक के सफर के बारे में बता कर छात्राओं को मोटिवेट किया। उस मौके पर विद्यालय की वार्डन मंजू नौटियाल ने कहा कि विद्यालय के एलुमनी मीट का उद्देश्य पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के द्वारा वर्तमान में विद्यालय मे पढ़ रहे बच्चों का मार्गदर्शन करना है। ताकि अध्ययनरत बच्चे स्कूल से निकलने के बाद अपने भविष्य को एक सही दिशा दे सकें। उन्होंने कहा कि हॉस्टल से पढ़कर निकली छात्राएं विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण पदों पर काम कर रहे हैं। पूर्व छात्रा ममता ने कहा कि बचपन की दोस्ती जीवन की दशा को सही दिशा देने में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करती है इसलिए सही दोस्ती होनी जरूरी है। अपना व्यावसायिक प्रशिक्षण चला रही प्रियंका कोठारी ने कहा कि बालिकाओं को श्रृंगार का बहुत शौक होता है लेकिन हमें बाहरी श्रृंगार से ज्यादा राष्ट्र निर्माण के लिए आंतरिक श्रृंगार को आवश्यकता होती है।
बी एस घेसवाल ने मोबाइल के दुष्परिणाम व साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन रेखा निराला द्वारा किया गया
इस मौके पर राहुल बिष्ट, जयवीर नौटियाल, बी आर जयसवाल, ममता ,रेखा निराला, रजनी नौटियाल, प्रियंका कोठारी, मंजू नौटियाल, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,पुरातन छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।