
09/03/25
मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद उत्तरकाशी के जिनेथ गॉव को मिली “महिला हितैषी गॉव” की सौगात, तो वीरपुर (सैणी) में हुआ पुरस्कार वितरण*
खबर उत्तरकाशी जनपद से है जहां पर विकासखंड डुंडा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा *अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस* बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया जिसमें एकता ग्राम संगठन जिनेथ की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गॉव में रासों तांन्दी नृत्य कर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को बडे़ ही धूमधाम से मनाया।
वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (ग्रामोंत्थान) के द्वारा उन्नति सीएलएफ गेंवला ब्रह्मखाल के जिनेथ गांव को *महिला हितैषी गांव* घोषित किया गया ।
बता दे कि उन्नति CLF गेंवला में 29 ग्रामपंचायतों में 38 ग्राम संगठन है व 320 समूहों में लगभग 2000 महिलाएं जुड़ी हुई है और उनमें से जिनेथ गांव को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “महिला हितैषी गांव” की सौगात मिलना किसी तोहफे से कम नहीं है।
कहते हैं कि यदि हौसले बुलंद हो तो, सफलता भी कदम चूमती है और यह साबित कर दिखाया है जिनेथ गांव के एकता ग्राम संगठन की अध्यक्षा स्मिता अवस्थी व ग्रुप प्रमोटर कविता अवस्थी ने, जिन्होंने महिला हितैषी गांव तोहफे पर ग्रामपंचायत जिनेथ का नाम दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत कर तोहफे को हासिल किया। एक तरफ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का शुभ अवसर और दूसरी तरफ महिला हितैषी गांव की सौगात मिलने से गांव की महिलाएं खुशी से झूम उठी और रासों,तांन्दी नृत्य कर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर उन्नति सीएलएफ की लेखाकार नीलम रमोला, गृह लक्ष्मी गैस एजेंसी के प्रबंधक सचेन्द्र रावत व एकता ग्राम संगठन की सभी महिलाएं उपस्थित रहीं।
वहीं दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी डुंडा के निर्देश के क्रम में विकासखंड डुंडा के ग्राम पंचायत वीरपुर (सैनी) मेगा पोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रगति CLF के विभिन्न समूहों की महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार रखे एवं प्रतियोगिता में भाग लिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक मिशन प्रबंधक डुंडा इंद्र थापा, आजीविक समन्वयक देवेश्वरी पेटवाल, हिम्मोथान से BMM सीमा अग्रवाल, आयुष सेमवाल, आदित्य नारायण, एवं CLF स्टॉफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया।