
शिवरात्रि मेले में लगातार तीसरे वर्ष “खुशियों की दुकान” का सफल आयोजन
छिददरवाला : महाशिवरात्रि 2025 – ओम स्टार क्लब एवं क्रिकेट प्रेमी परिवार छिड़द्वाला ने इस वर्ष भी अपने सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए “खुशियों की दुकान” मिशन का आयोजन किया। महावीर सिंह कैंतुरा, गौरव जेठुड़ी और मुकेश कैंतुरा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत, 200 से अधिक निर्धन बच्चों को मुफ्त खिलौने वितरित किए गए।
बच्चों की मुस्कान हमारा सबसे बड़ा इनाम – महावीर सिंह कैंतुरा
“खुशियों की दुकान” मिशन के संस्थापक महावीर सिंह कैंतुरा ने कहा,
“जब बच्चों को खिलौने मिलते हैं और उनकी आंखों में खुशी की चमक दिखाई देती है, तो हमें यह आयोजन बार-बार करने की प्रेरणा मिलती है। इस बार 200-300 बच्चों ने भाग लिया, और अगले वर्ष हमारा लक्ष्य 500 से 1000 बच्चों तक यह पहल पहुंचाने का है।”
ग्राम प्रधान संघटन अध्यक्ष श्री सोबन सिंह कैन्तुरा जी ने इस मुहिम का हिस्सा होने पर ख़ुशी व्यक्त की और उन्होंने कहा कि वे इसका सहयोग करते आये है और आगे भी इसको अपना समर्थन देते रहेंगे ।
गौरव जठुरी ने किया इस पहल को और आगे बढ़ाने का संकल्प
लगातार इस मिशन का हिस्सा बने गौरव जठुरी ने कहा,
“हम इस कार्य को मजबूरी तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि इसे और बड़े स्तर पर ले जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें।”
राकेश रावत और प्रीति रावत जी ने इस मिशन से जुड़कर इसे हर साल करने की बात कही और समाजसेवा द्वारा गाँवो के विकास की बात कही ।
कार्यक्रम की सफलता में इनका रहा अहम योगदान
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में श्री सोबन सिंह कैंतुरा, श्री दीवान सिंह सजवान ,श्री मोहन सिंह रावत, श्री मोहर सिंह असवाल (समाजसेवी) , श्री राकेश एवम् श्रीमती प्रीति रावत, श्री रवि पोखरियाल, श्री मोहर सिंह कैंतुरा, श्री प्रमोद रावत , श्री विनोद जेठुडी, श्री गौरव क्वात्रा, श्री नितीश बिष्ट, श्री गोपाल दत्त, श्री के.के. भट्ट, श्री सौरव जठुरी, श्री शुभम और सौरव कैंतुरा, श्री धनराज रावत, श्री राजेंद्र बगियाल, श्री अमन पोखरियाल, श्रीमती सोनम कैंतुरा, श्रीमती चित्रा कैंतुरा, सत्विकी, श्रीहित, और आर्यन सुषांत सजवाण, शुभम सजवाण ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
समाज के प्रति समर्पण का संदेश
“खुशियों की दुकान” सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक सकारात्मक प्रयास है, जो हर साल जरूरतमंद बच्चों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करता है। आयोजकों ने इस पहल को और बड़े स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया और सभी से इसमें सहयोग देने की अपील की।