कंडोलिया मैदान में आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती की नाप जोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा में बारिश ने डाला खलल,
आज 28 फरवरी को होने वाली नाप जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई स्थगित, आज प्रतिभाग करने वाले 500 अभ्यर्थियों की आगामी 5 मार्च को ली जाएगी दक्षता परीक्षा
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
एंकर मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया मैदान में आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में आज खराब मौसम के चलते व्यवधान उत्पन्न हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते भर्ती मैदान कंडोलिया में जल भराव होने के कारण आज 28 फरवरी को होने वाली नाप जोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। भर्ती समिति के सदस्य एवं सीओ सदर तुषार बोरा में बताया कि आज 28 फरवरी को होने वाली नाप जोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा आगामी 3 मार्च को कराई जाएगी। बाकी अन्य तिथियों में होने वाली परीक्षा यथावत रहेगी। बताया कि आज बुलाए गए 500 अभ्यर्थियों को नाप जोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आगमी 5 मार्च को निर्धारित समय के अनुसार आना होगा। बाइट: 1तुषार बोरा, सीओ सदर एवं भर्ती समिति के सदस्य




