
सतपाल महाराज की विधानसभा में लाखों की लागत से बना पॉलिटेक्निक भवन हुआ जर्ज़र,आठ साल बाद भी नहीं हो पाया विभाग के हैण्ड ओवर
8 साल पहले बना पॉलिटेक्निक भवन हो गया जर्ज़र, किराये के भवन में चल रहा पॉलिटेक्निक कॉलेज,
पहाड़ों में कई सरकारी भवन बनने के बाद से खाली होने के कारण भूत बंगलों में तब्दील हो चुके है जनता का पैसा भाजपा कांग्रेस की आपसी खिंचातानी के कारण बर्बाद हो रहा है ओर नेताओं कमिश्नन वाली की रोटी पकती जा रही है
मामला सतपाल महाराज की विधानसभा के एकेश्वर ब्लॉक के चमासू धार का है आपको बता दे कि चमासू धार जनपद पौड़ी के केंद्र बिंदु सतपुली के ठीक अपोजिट में है यहां पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय में पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए एक भवन का निर्माण हुआ था जो कि कांग्रेस के समय में 90% बन चूका था लेकिन फिर सरकार भाजपा की आई ओर तब से अब तक ये भवन
10% नहीं बन पाया ओर पॉलिटेक्निक कॉलेज पर्यटन विभाग के भवन में चल रहा है
इसी मामले पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि उनके कार्यकाल में उक्त कार्य करवाया
गया था लेकिन विगत 8 वर्षो भाजपा उसे हैण्ड ओबर नहीं करा सकी जबकि यहां से मुख्यमंत्री भी बने है ओर पर्यटन मंत्री भी
ग्रामीणों द्वारा कई बार क्षेत्रीय विधायक ओर मुख्यमंत्री सहित प्रशाशन को उक्त भवन के बारे में अवगत कराया जा चूका है परन्तु सभी ने केवल आश्वासन दिया ओर आज स्थिति ऐसी आ गई है कि जनता के लाखों रूपये से बना पॉलिटेक्निक भवन जर्जर हो रहा है
इस मामले हमारे संवाददाता द्वारा ज़ब जिलाधिकारी पौड़ी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उपजिलाधिकारी सतपुली को तत्काल रिपोट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है साथ ही सचिव तकनीकी को भी सूचित करने की बात कही गई है
वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार उक्त भवन में कॉलेज नहीं चलाना चाहती है तो वे उक्त भवन में बकरी पालन का कार्य करेंगे