
वन भूमि में निवास रत लोगों को बेदखली का नोटिस के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी।
सुभाष पिमोली थराली।
बद्रीनाथ वनप्रभाग की ओर से बनभूमि में कई वर्षों से निवासरत लोगों को वेदखली के नोटिस के विरोध में विकासखंड थराली तथा देवाल के लोगों ने मालिकाना हक की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया है सोमबार को बमोटीया के ग्रामीणों ने धरना दिया आज मंगलवार को ग्राम पंचायत कुनी -पार्था बुला तोक के प्रभावित लोगों ने तहसील थराली परिसर में अपना धरना दिया ग्रामीणों ने बताया वर्ष 2010 तथा 2013 में ग्राम कुनी -पार्था के बुला तोक में आई प्राकृतिक आपदा के कारण गांव धस गया था जिसमें मकान गौशाला कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई तब शासन प्रशासन द्वारा उन्हें वन भूमि में बसाकत होने को कहा गया तब से आज तक सभी लोग वन भूमि में निवास करते आ रहे हैं वहीं वे लोग छानी या छप्पर बनाकर पशुपालन का कार्य कर रहे हैं वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन जिलाधिकारी चमोली उप जिला अधिकारी थराली को ज्ञापन भेज कर कहा कि वन भूमि में रह रहे आपदा प्रभाहितों के विस्थापन की मांग की है वही थराली देवाल के प्रभावित परिवारों द्वारा 24 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है 24 फरवरी को बामोटिया, 25 फरवरी को कुनी -पार्था 27 फरवरी जोला -ताल, 1 मार्च को स्वाड़ 2 मार्च को चौड़ 3 मार्च को हॉट कल्याणी तथा 8 मार्च को पूरे क्षेत्र के प्रभावितों द्वारा जुलूस प्रदर्शन किया जाएगा आज कुनी -पार्था से इंद्री राम,माधो राव,दरबार राम, केदार राम,प्रकाश राम, बलवंत राम,प्रताप राम, साबुली देवी,मानुली देवी, गजे सिंह, पानी राम,गोपाल राम,त्रिलोक सिंह,ललित मिश्रा आदि धरने पर बैठे।