छिददरवाला मे सिग्नल्स ग्रुप द्वारा 11वां कोर दिवस धूमधाम मनाया
ऋषिकेश : छिददरवाला मे फ़ूड कोर्ट परिसर में सिग्नल्स ग्रुप द्वारा 11वां कोर दिवस समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया |
समारोह का आयोजन राष्ट्रीय गान से किया गया |इस मौके पर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर वाई बी थापा का स्वागत किया गया | रंगा रंग कार्यक्रमों ने सब का मन मोह लिया।कार्यक्रम में वीर नारियो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस मौके पर उत्तम सिंह रावत,कैप्टन बलूनी ,बगीचा सिंह, मोहन राणा,चन्द्रमोहन रावत मौजूद रहे |




