✍️ ललित जोशी, नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय दिलवाने व इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच उच्चतम न्यायालय कि निगरानी में करवाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में मल्लीताल स्थित पंत पार्क से तल्लीताल गांधी चौक” तक “कैंडल मार्च” निकाला गया।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अंकिता हम शर्मिंदा है तेरे खातिर जिंदा है, वह वीआईपी कौन है मुख्यमंत्री मौन है तमाम नारेबाजी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस भी मुस्तेद दिखाई दी।




