✍️ उत्तम सिंह, देहरादून।
उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ को उस समय नई ऊर्जा मिली जब केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी ने हिमांशु पंवार को प्रदेश संगठन मंत्री (युवा प्रकोष्ठ) की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह और संगठन विस्तार का संकल्प स्पष्ट रूप से नजर आया।कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष कुलदीप रावत, ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष मुकेश भट्ट, बूथ अध्यक्ष पवन बिष्ट सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने हिमांशु पंवार को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ प्रदेशभर में संगठन को मजबूती प्रदान करेगा।
इस मौके पर उत्तराखंड क्रांति दल की नीतियों और विचारधारा से प्रभावित होकर कई युवाओं ने दल की सदस्यता ग्रहण की, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवाओं का रुझान तेजी से क्षेत्रीय मुद्दों और उत्तराखंड की अस्मिता से जुड़ रहा है।
नेताओं ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ आगामी समय में जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाएगा और राज्य के युवाओं की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।




