✍️ मनमोहन भट्ट, बडकोट/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील अंतर्गत कोटि गगटाड़ी निवासी शैलेन्द्र चौहान के लसरी नामे तोक स्थित दो मंजिला आवासीय मकान में रविवार सायं को अचानक भीषण आग लग गई। इस हृदयविदारक हादसे में नेपाली मूल की ढाई माह की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मकान में रखा सारा घरेलू सामान सहित पूरा भवन जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि मकान में रह रहे अन्य लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई और उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।




