पेंशन धारकों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई।
सुभाष पिमोली थराली।
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष-2025 के अवसर पर निदेशक, कोषागार, पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड देहरादून तथा मुख्य कोषाधिकारी, चमोली के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को उपकोषागार थराली द्वारा पेंशन जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन उपकोषाधिकारी प्रकाश थपलियाल की अध्यक्षता में किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रक्रियाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना और उन्हें डिजिटल माध्यमों से सशक्त बनाना है ।
शिविर में पेंशनधारकों को आयकर एवं पेंशन से संबंधित जानकारी, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया, तथा साइबर सुरक्षा से जुड़े एहतियाती उपायों के बारे में बताया गया।
साइबर सुरक्षा विषय पर जानकारी थाना अध्यक्ष विनोद चौरसिया द्वारा दी गई। साथ ही पेंशनरों को गोल्डन कार्ड योजना से संबंधित लाभों एवं प्रक्रियाओं के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
थराली क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत आहरण एवं वितरण अधिकारियों को भी पेंशन प्रक्रिया, पारिवारिक पेंशन आरंभ करने में आने वाली कठिनाइयों तथा उनके समाधान से जुड़ी जानकारी दी गई।
शिविर में उप कोषाधिकारी ने बताया कि सरकार पेंशन प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सरल एवं ऑनलाइन आधारित बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। अब पेंशनधारक जीवन प्रमाण तथा आधार फेस आरडी एप के माध्यम से घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
स्वास्थ्य परीक्षण एवं जनसेवा केंद्र सुविधा
शिविर में आए पेंशनधारकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु सी.एच.सी. थराली से डॉ. रुद्र एवं उनकी टीम मौके पर उपस्थित रही।
इसके अतिरिक्त, राज्य के सभी जन सेवा केंद्र पर आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध है।
राज्य वित्त विभाग द्वारा इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल को और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया गया है, जिससे पेंशनधारकों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
डाक विभाग की घर-घर सेवा
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने पोस्ट इंफो ऐप सुविधा आरंभ की है, जिसके अंतर्गत डाक कर्मचारी पेंशनरों के घर जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन करेंगे और जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करेंगे। यह सुविधा विशेष रूप से वृद्ध एवं असमर्थ पेंशनधारकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित पेंशनरों को सम्मानित किया गया तथा उन्हें समय-समय पर सरकारी योजनाओं से जुड़ने एवं डिजिटल सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया गया।




