✍️ प्रमोद जोशी, बागेश्वर।
बागेश्वर में इन दिनों रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा सी पी आर जागरूकता सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस और स्कूली बच्चों को हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव के लिए सी पी आर की जानकारी देकर मॉक ड्रिल कराया जा रहा है, रेडक्रॉस ट्रेनर प्रमोद जोशी ने राजकीय इंटर कॉलेज सलानी और राजकीय इंटर कॉलेज वज़्यूला में पहुंचकर सचिव आलोक पाण्डेय के निर्देशन में सी पी आर जागरूकता अभियान चलाया जानकारी देकर मॉक ड्रिल भी कराया ।
पदम सिंह परिहार राजकीय इंटर कॉलेज वज़्यूला विद्यालय परिवार के द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण में विजेता प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
प्रथम स्थान हर्ष
द्वितीय स्वाति गड़िया
तृतीय लक्ष्य ने प्राप्त किया ।
इस मौके पर सोसायटी के सचिव आलोक पाण्डेय, प्रधानाचार्य दीपक आर्या, हरीश फर्स्वाण, राजेश्वरी कार्की आदि मौजूद रहे।