उत्तराखंड
आज सोमवार को युवा उत्तराखंड क्रांति दल (युवा उक्रांद) काशीपुर द्वारा एक महत्वपूर्ण ज्ञापन माननीय राज्यपाल महोदय को, एस.डी.एम. काशीपुर के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि राज्य में लगातार भर्ती घोटाले और UKSSC पेपर लीक प्रकरण ने युवाओं के भविष्य को गहरे संकट में डाल दिया है। साथ ही, सरकार की नाकामी, पुलिस दमन और पत्रकारों की आवाज़ को दबाने की घटनाओं ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।
ज्ञापन में मुख्य माँग की गई कि प्रदेश में अगली विधानसभा चुनाव तक राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ताकि निष्पक्ष प्रशासन और युवाओं को न्याय सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त UKSSC पेपर लीक प्रकरण की CBI जाँच, दोषी अधिकारियों/नेताओं पर कड़ी कार्रवाई, सभी परीक्षाओं का पुनः पारदर्शी आयोजन, तथा आंदोलनरत युवाओं एवं पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी की माँग रखी गई।
इस अवसर पर युवा उक्रांद से आयुष रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष काशीपुर जगदीश चंद्र बौड़ाई, जिला प्रभारी सरदार हरजाब सिंह, दीपक नेगी, विजय ध्यानी, मोहित कांडपाल, गौरव रावत, आशीष धौंडियाल, प्रवीण बिष्ट, आकाश गुसाईं, मयंक जोशी, प्रियांशु रावत, सूरज यादव, नीरज मैंदोलिया सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
युवा उक्रांद ने राज्यपाल महोदय से आग्रह किया है कि इस गंभीर प्रकरण पर तुरंत संज्ञान लेकर केंद्र सरकार और माननीय राष्ट्रपति महोदय तक पहुँचाया जाए, जिससे युवाओं का विश्वास लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहाल हो सके।




