✍️सुभाष पिमोली थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में बुधवार को नामांकन पत्रों की जाँच के पश्चात वैध तथा अवैध प्रत्याशियों की सूची सांय तीन बजे जारी कर चस्पा कर दी गई । मीडिया प्रभारी तथा नामांकन समिति के संयोजक डॉ ललित जोशी ने बताया कि अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीक्षा रावत का नामांकन न्यूनतम आयु सीमा सत्रह वर्ष के मानक पूर्ण न करने के चलते अवैध घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर हिमांशु, सहसचिव पद पर लक्ष्मी रतूड़ी, कोषाध्यक्ष पद पर शालिनी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। अध्यक्ष पद पर प्रेरणा सती का विपक्षी प्रत्याशी दीक्षा रावत के नामांकन अवैध घोषित होने के कारण निर्वाचित घोषित होना तय है। अब मुकाबला सिर्फ दो पदो यानी विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर सुभाष कुमार और अशोक कुमार के मध्य तथा सचिव पद पर मानसी एवं सुमित कुमार के मध्य होना है। प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रतिभा आर्या ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों और छात्र छात्राओं से उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लेने की अपील की है।




