✍️ वाचस्पति रयाल, नरेंद्रनगर।
सिविल जज जूनियर डिवीजन नरेंद्रनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक विवाद, ट्रैफिक चालान, बैंक वसूली व संपत्ति विवाद आदि मामलों में, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रेय गुप्ता की अदालत में कुल 213 वादों का निस्तारण किया गया,
जिनसे संयोजन शुल्क के तौर पर 4 लाख से अधिक की धनराशि जुर्माने के तौर पर वसूली गई।
इस मौके पर आपसी समझौते,करने के बाद वादी प्रतिवादी आपस में भी बड़े खुश नजर आ रहे थे।