✍️सुभाष पिमोली थराली।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती को तहसील परिसर थराली में उप जिला अधिकारी पंकज भट्ट,राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी ग्वालदम, थराली, लोल्टी, शहिद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो तथा सभी विद्यालयों में बड़े हर्षो उल्लास के साथ तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सामाजिक, स्वतंत्रता आंदोलन के लिए किए गए योगदान को याद किया, राजकीय महाविद्यालय तलवाडी में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्य की अध्यक्षता में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में गोविंद बल्लभ पंत की 138वी जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम में जिलाधिकारी चमोली के निर्देशानुसार आधुनिक भारत के निर्माण में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी का योगदान शीर्षक से आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अनमोल जोशी प्रथम, दीक्षा देवराड़ी द्वितीय , अंजलि तृतीय स्थान पर रहे । पंत जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में मनमोहन, राहुल और अंजलि ने क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वीप क्लब द्वारा आयोजित चुनाव प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका आधारित भाषण प्रतियोगिता में दीपक,कामिनी, साक्षी ने प्रतिभाग किया।रोवर रेंजर इकाई के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस ” के अंतर्गत निबंध, भाषण, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० ललित जोशी और रेंजर प्रमुख डॉ पुष्पा रानी ने किया। इसके अंतर्गत रोवर रेंजर्स द्वारा भाषण के अन्तर्गत मनमोहन, अंकित, प्रियंका, अनमोल द्वारा शिक्षा के महत्व पर जानकारी दी गई।
पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत अनमोल जोशी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता में भी अनमोल जोशी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। इस अवसर पर डॉ० खेमकरण सोमन, डॉ० सुनील कुमार द्वारा साक्षरता के महत्त्व पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में सुश्री सुधा राना,रजनी नेगी,मोहित उप्रेती, डॉ निशा ढौंडियाल, अनुज कुमार, मनोज कुमार , सुनील कुमार रजनीश कुमार ,डॉ जमशेद अंसारी द्वारा पंत जयंती व साक्षरता व साक्षर में अंतर पर चर्चा की गई। इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ से वरिष्ठ सहायक श्री थान सिंह, हुकम सिंह, महिपाल सिंह, नितिश कुमार, दीपा, शंभू चमोली, रमेश चंद्र व गुड्ड उपस्थित रहे। अंत में रेंजर्स को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गये। पंचमढ़ी दिवस के अवसर पर रोवर रेंजर्स के द्वारा पंचमढ़ी गीत गायन किया गया।