
हरिद्वार के रुड़की में करोड़ो से बनी सड़क धरती में धंस गई,समाज सेवियों ने गड्ढे में बैठकर चाय समोसो की पार्टी की और अखबार पढ़ा।
रुड़की (हरिद्वार)-05 सितंबर 2025
हरिद्वार के रुड़की में करोड़ो से बनी सड़क धरती में धंस गई. समाजसेवियों ने इसे भ्रष्टाचार का रेस्टोरेंट नाम दिया और BJP का झंडा और केनोपी लगाकर धंसी हुई सड़क पर बैठ गए.यहीं बैठकर चाय समोसो की पार्टी की और अखबार पढ़ा. इस दौरान सरकार और ठेकेदार की शान में कसीदे भी पढ़े गए।
रुड़की के केएल डीएवी डिग्री कॉलेज के मुख्य मार्ग पर बारिश के बाद सड़क के बीचो-बीच बना विशाल गड्ढा विकास कार्यों की सच्चाई बयां कर रहा है। समाजसेवी दीपक लाखवान ने इस गड्ढे को भ्रष्टाचार का रेस्टोरेंट करार देते हुए उसमें बैठकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस सड़क को करोड़ों की लागत से बनवाया गया था, वह कुछ ही महीनों में धंस गई। यह गड्ढा महज लापरवाही नहीं बल्कि नेताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत और कमीशनखोरी का जीता-जागता सबूत है।
समाजसेवियों ने इस दौरान नेताओं पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि जनता के टैक्स के पैसे को लूटने का यह खेल सालों से जारी है। करोड़ों का बजट मंजूर होता है, लेकिन जेबें भरने के बाद जनता को टूटी सड़कों और खतरनाक गड्ढों का तोहफा दिया जाता है। उन्होंने कहा है भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं कसी गई और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर आंदोलन और भी उग्र होगा।