✍️वाचस्पति रयाल,नरेंद्रनगर।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन के आह्वान पर तीन सूत्री मांगों को लेकर टिहरी जिले के 9 विकासखंडों के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय नरेंद्रनगर पहुंचकर विशाल धरना प्रदर्शन किया,
सभा आयोजित की गई और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई,
शिक्षकों की मांग है कि प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती निरस्त की जाए तथा पूर्व की भांति योग्यता के आधार पर एलटी के पदों से ही प्रवक्ता,प्रधानाध्यापक हाई स्कूल एवं प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाए, इसके अलावा पारदर्शिता अपनाते हुए स्थानांतरण किए जाएं,
संगठन के जिला अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत,जिला महामंत्री बुद्धि प्रकाश भट्ट, संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत व सुधाकांत गैरोला का कहना है कि वर्ष 2018 से विद्यालयों में पदोन्नति के पद रिक्त पड़े हुए हैं, मगर कई बार हो चुकी वार्ताओं के बावजूद भी सरकार और प्रशासन के कानों में अभी तक जूं नहीं रेंगी है।
अध्यापक 30 से 35 वर्षों तक एक ही पद पर कार्य करते हुए सेवानिवृत हो रहे हैं, पदोन्नति न होने से जहां शिक्षकों का मनोबल गिरता जा रहा है, वहीं रिक्त पदों के ना भरे जाने से छात्र-छात्राओं का अहित हो रहा है, इससे शिक्षा में ह्रास होता जा रहा है।

शिक्षक संगठन के नेताओं का कहना है कि यदि सरकार इस धरना प्रदर्शन के बावजूद भी नहीं चेती और समस्याओं को हल करने का प्रयास नहीं किया गया तो,आगामी 1 सितंबर से प्रदेश भर के राजकीय शिक्षक, शिक्षा निदेशालय देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर देंगे।