
थराली आपदा- एक तरफ आपदा की मार दूसरी तरफ ऐसा व्यवहार,चमोली के थराली में आपदा के बीच एक ऐसा ही वीडियो आया सामने।
थराली (चमोली)-24 अगस्त 2025
एक तरफ आपदा की मार दूसरी तरफ ऐसा व्यवहार,चमोली के थराली में आपदा के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में स्वास्थ्यकर्मियों,डाक्टर और अन्य लोगों के बीच तीखी झड़प हो रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मीयों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत की झड़प हो गई। सुनीता रावत का आरोप है की स्टाफ ने इलाज कराने आई महिला का इलाज करने से इनकार कर दिया और अभद्रता भी की। हालांकि डॉक्टर अमित टम्टा ने इस तरह के तमाम आरोपों से इनकार किया है, उन्होंने कहा की हमने इलाज से इनकार नहीं किया बल्कि हमने कहा की ज्यादा लोग ना रहें आपदा के हालात है। उनके अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष ने उनके साथ अभद्रता की है और धक्का देती है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह जब मरीज गौरी देवी अपने इलाज के लिए हॉस्पिटल गई तो डॉक्टर ने उन्हें बाहर जाने को कहा और कहा कि यहां पर आपदा आई है।कोई इलाज नहीं होगा हम परेशान हैं।बताया जा रहा है कि इसी बीच नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत भी अस्पताल में पहुंची और डॉक्टर अमित टम्टा से इस संबंध में जानकारी ली तो उसी के दौरान का ये वीडियो सामने आया है।
वहीं स्थानीय पत्रकार ने बताया कि इस मामले में जब वो वीडियो बना रहे थे तो स्टाफ नर्स द्वारा उनको वीडियो बनाने के लिए मना किया गया और फोन छीनने की भी कोशिश की गई, और कहा कि अपनी डिग्री दिखाओ,तुम्हारा कौन सा चैनल हैं अपने चैनल का नाम बताओ,मेरी बहन भी मीडिया प्रभारी है।
देखिये वीडियो⤵️