✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
धराली,हर्षिल आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य तीव्र गति से संचालित है। हर्षिल,गंगोत्री और झाला में रुके यात्रियों को हर्षिल हैलीपैड से सुरक्षित मातली हैलीपैड भेजा जा रहा है। खबर लिखे जाने तक 275 यात्रियों को मातली भेजा जा चुका है। मातली से यात्रियों को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। हर्षिल राहत कैम्प में रुके हुए लोगों को खाने पीने आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गंगोत्री में रुके हुए यात्रियों को चिनूक और हर्षिल और झाला में रुके हुए यात्रियों को हैली के माध्यम से मातली भेजा जा रहा है। जहां पर सेना व पुलिस के जवान उन्हें हर संभव मदद कर उनके गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करवा रहे हैं वहीं धराली में राहत एवं बचाव के लिए सेना,आईटीबीपी,एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,पुलिस राजस्व की टीमें लगातार सर्च एवं रेस्क्यू में जुटी हुई है।