साहबनगर के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सिंचाई विभाग के खिलाफ लगे “मुर्दाबाद” के नारे
बरसात में सौंग और जाखन नदी से हो रहा उपजाऊ भूमि का कटाव, प्रशासन पर कार्यवाही न करने का आरोप
साहबनगर :
साहबनगर के डाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों का वर्षों से बाढ़ की समस्या को लेकर धैर्य अब जवाब देने लगा है। सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और “सिंचाई विभाग मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय सौंग और जाखन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे पानी गांव की सीमाओं में घुसकर उपजाऊ कृषि भूमि का कटाव करता है। खेतों की मिट्टी बह जाने से किसान हर साल भारी नुकसान झेल रहे हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
ग्रामीणों का दर्द:
स्थानीय निवासी रणबहादुर ने बताया, “हर साल बाढ़ से खेत कट जाते हैं, हमने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।”
एक अन्य ग्रामीण महिला, सीमा ने कहा, “खेती हमारी आजीविका का आधार है। अगर यही नष्ट हो गई तो हम कैसे जिएंगे?”
प्रशासन पर गंभीर आरोप:
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार ज्ञापन देने और अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कराने के बावजूद ना तो तटबंध बनाए गए और ना ही कटाव रोकने के लिए कोई ठोस योजना बनाई गई।