✍️सुभाष पिमोली थराली।
पिंडर घाटी मे लगातार हो रही भारी बरसात के कारण तहसील प्रशासन द्वारा पिंडर नदी के किराने रहने वाले लोगों को अतिवृष्टि के कारण सुरक्षित एवं सतर्क रहने की अपील की जा रही है पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने अथवा बाढ़ आने की स्थिति के मध्य नजर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया गया। और नदी के निकट निवासरत लोगों को तहसील प्रशासन द्वारा नोटिस भी वितरित किया गया उन्हें तत्काल सुरक्षित स्थान जो तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए हैं जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शरण लेने को कहा गया है घाटी सहीत
उपरी क्षेत्रों मे हो रही भारी बारिश के कारण पिंडर नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत तहसील प्रशासन द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से पिंडर नदी के किनारे रहने वाले लोगो को चेतावनी देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों से लोगो को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है
उप जिला अधिकारी पंकज भट्ट ने बताया
क्षेत्र मे लगातार हो रही भारी बारिश एवं मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए, अलर्ट के दृष्टिगत पिंडर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन द्वारा नदी किनारे रहने वाले लोगो को अलर्ट किया जा रहा है ओर प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की जा रही है राजस्व उप निरीक्षक रॉबर्ट सिद्दीकी राजस्व उप निरिक्षक राहुल कुमार ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से पिंडर नदी के किनारे रहने वाले एक दर्जन से अधिक लोगों को तत्काल मकान,दुकान खाली करने का नोटिस दिया है।