गंगोल गांव की महिलाओं ने गीत गाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
उत्तराखंड की चमोली जिले के गोपेश्वर मुख्यालय से कुछ दूरी पर गंगोल गांव में चरण पादुका गोथल समिति की सदस्य श्रीमती संगीता देवी न महिलाओं के साथ किया वृक्षारोपण
आजकल बरसात का मौसम और सावन की बूंद के साथ चारों तरफ हरियाली में गंगोल गांव की महिलाओं ने गीतों के माध्यम से चरण पादुका कोथल समिति का डाली लगोला जीवन बचाेला अभियान के तहत समिति की सदस्य श्रीमती संगीता देवी ने वृहद पौधारोपण किया
इस अवसर पर समिति की सदस्य श्रीमती संगीता देवी दीपा देवी मंजू देवी अंजली देव प्रियंका देवी पर्मिला देवी आदि ने पौध रोपण किया इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी मैं गगोल गांव की महिलाओं एवं पौधे उपलब्ध कराने के लिए केदारनाथ वानप्रभा का आभार प्रकट किया और कहा की पौधों की हमें छोटे बच्चों की तरह देखभाल एवं समय-समय पर गुड़ाई खाद पानी देखभाल करनी चाहिए तभी हमारा पौधरोपण कार्यक्रम सफल हो सकता है




