✍️ मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।
उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर आज 16 जुलाई 2025 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम सहित जनपद के सभी थाना/ चौकी/ शाखा/ इकाई पर वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कर प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
जिला प्रशासन द्वारा “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ, एक पेड़ – मां के नाम” की थीम पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा पुलिस-प्रशासन, वन विभाग, NDRF,SDRF,स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ फायर स्टेशन लदाड़ी परिसर के आस-पास वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा फलदार, छायादार, औषधीय गुणों से भरपूर पौधे रोपित किये गये ।
वहीं जनपद के सभी थाना/कोतवाली/शाखा/ इकाई पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा हरेला पर्व के अवसर वृक्षारोपण किया गया।
श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम पर भी पुलिस जवानों द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने का संदेश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल द्वारा बताया गया कि लोक पर्व हरेला का उत्तराखण्ड में विशेष महत्व है, यह पर्व पृथ्वी को हरा-भरा रखने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, सदियों से ही हमारे पूर्वज श्रावण मास के आगमन पर इस त्योहार को मनाते हैं। आइए इस महोत्सव पर हम सभी प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें, अधिक से अधिक पौधारोपण कर पृथ्वी स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने में योगदान दें। वृक्षारोपण के साथ लगाए गये पेड़-पौधा की देख-भाल भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।