
महिलाओ को मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की दी जानकारी
ऋषिकेश: छिददरवाला क्षेत्र के चकजोगीवाला, साहबनगर आगनबाडी केन्द्रों मे मंगलवार को मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे महिलाओं को योजना की पात्रता ,आवेदन ,लाभ की जानकारी दी गयी | आंगनबाड़ी सुपरवाईजर धनेरा तिवारी ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने के उद्देश्य चलायी जा रही योजना मे विधवा,तलाकशुदा, परिताक्यता,या एसिड हमले से पीड़ित व आर्थिक रूप से कमजोर अविवाहित पुत्री वाली महिलाये पात्र है । जिसमे महिलाओ को दो लाख तक की धनराशि दी जायेगी | जिसमे 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी | इस योजना के अंतर्गत महिलाये पशुपालन,मुर्गी पालन,ब्यूटी पार्लर ,सिलाई ,बागवानी, जनरल स्टोर आदि तमाम कार्य कर सकती है । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता,अल्पना रावत,मुन्नी नेगी,पुष्पा कश्यप ,लक्ष्मी उनियाल,नरकुमारी आदि मौजूद रहे |